Jio vs Vi Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनियों के बीच लगातार यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए प्लान निकालती रहती हैं. Jio और Vodafone-Idea के दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. इस बार Vi का एक प्लान, Jio को कड़ी टक्कर दे रहा है. Vi का ₹1749 वाला रिचार्ज प्लान Jio के ₹1799 वाले प्लान से ₹50 सस्ता है और साथ ही 96 दिन ज्यादा वैलिडिटी देता है. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स की पूरी जानकारी.
Vi का ₹1749 वाला प्लान
Vi के इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. साथ ही पहले 45 दिनों के लिए 30GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरी वीक में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. हर महीने 2GB बैकअप डेटा फ्री में मिलता है.
यह भी पढ़ें: Auto Sweep Service: सेविंग बैंक अकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए शुरु करें ये सर्विस, ऐसे करें एक्टिवेट
Jio का ₹1799 वाला प्लान
Jio के इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 3GB डेटा मिलता है. अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिलेगा. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. जियो के इस प्लान में 18 से 25 साल के यूजर्स को ₹35,100 की कीमत वाला Google Gemini Pro प्लान 18 महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है. इसके साथ Jio Hotstar, Jio Finance यूजर्स को 2% लाभ और Jio AI Cloud पर 50GB स्टोरेज भी दिया जाता है.
