Government Schemes: सरकार देश वासियों के लिए कई सरकारी योजनाओं को चलाती है. आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा देने और उन्हें इक्नोमिकली मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की स्कीम चला रही है. इन्हें में से एक है KVP योजना यानी किसान विकास पत्र योजना. जिसमें अगर आप 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो कुछ महीनों बाद आपके ये रुपए दोगुना हो जाएगा. अगर आप अपने बचत के पैसों पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो यह स्कीम आपके लिए बेस्ट है. चलिए जानते हैं इस स्किम के बारे में.
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार योजनाओं में से एक केवीपी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. इस स्कीम में आगरा आप निवेश करते है तो कुछ महीनों में आपके पैसे डबल हो जाएंगे. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर आपको किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है.
आज के समय में किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर आपको हर साल 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. किसान विकास पत्र योजना सरकार की एकमुश्त निवेश स्कीम है. इसमें आपको एक साथ पैसों का निवेश करना होता है.
115 माह में पैसे डबल
अगर आप किसान विकास पत्र योजना में एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो इस पर आपको 7.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया जाएगा. वर्तमान ब्याज दर 7.5 प्रतिशत पर अगर कैलकुलेट करें तो 115 महीनों में आपका 5 लाख 10 लाख हो जाएगा.
पहले किसान विकास पत्र योजना की ब्याज दर कम थी. उस वक्त पैसों को डबल होने में करीब 120 महीने लग जाते थे. हालांकि, ब्याज दर बढ़ने से अब पहले की तुलना में कम समय में आपके पैसे डबल हो जाते हैं.
1 हजार से विवेश शुरू
पोस्ट ऑफिस की KVP योजना में जो ब्याज दर मिलती है. उसकी कैलकुलेशन कंपाउंडिंग आधार पर की जाती है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 1 हजार रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
