Vistaar NEWS

किस बैंक में कितना रखना होता मिनिमम एवरेज बैलेंस, कितना है चार्ज, देखें पूरी लिस्ट

Minimum Average Balance

मिनिमन एवरेद बैलेंस

Minimum Average Balance: ICICI बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत, ग्राहकों को अब अपने खातों में पहले से ज्यादा बैलेंस रखना होगा. जब भी आप किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलते हैं, बैंक आपसे एक मिनिमन एवरेज राशि खाते में बनाए रखने की शर्त रखता है. इसे मंथली एवरेज बैलेंस कहा जाता है. अगर ग्राहक इस राशि को बनाए नहीं रखता, तो बैंक पेनल्टी वसूलता है. आइए जानते हैं किस बैंक में कितना मिनिमन एवरेज बैलेंस रखना होता है.

सरकारी बैंकों का MAB

जहां प्राइवेट बैंक MAB नियमों को सख्ती से लागू कर रहे हैं, वहीं कई सरकारी बैंकों ने इसे पूरी तरह हटा दिया है:

SBI: 5 साल पहले ही मिनिमम एवरेज बैलेंस का नियम खत्म कर चुका है.
केनरा बैंक: जून 2025 में सभी सेविंग, सैलरी और NRI खातों से यह शर्त हटाई.
इंडियन बैंक: 7 जुलाई 2025 से MAB नियम समाप्त.
PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा: 1 जुलाई 2025 से जीरो बैलेंस सुविधा, हालांकि प्रीमियम खातों में कुछ शर्तें बरकरार.

प्राइवेट बैंकों के नियम

HDFC बैंक के अर्बन अकाउंट में मिनिमन ₹10,000, सेमी-अर्बन में ₹5,000 और रूरल में ₹2,500 का मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होता है. MAB ना होने पर अर्बन में ₹600, सेमी-अर्बन और रूरल में ₹300 तक की पेनल्टी लगती है.

Axis बैंक के सेमी-अर्बन/रूरल अकाउंट में में मिनिमन ₹10,000 का बैलेंस रखना होता है. MAB ना होने पर अधिकतम ₹600 की पेनल्टी लगती है.

यह भी पढ़ें: 12 घंटे में 881 KM, इस रूट पर दौड़ेगी भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन, 10 स्टेशनों पर रुकेगी

ICICI बैंक के मेट्रो और अर्बन एरिया में ₹50,000, सेमी-अर्बन एरिया में ₹25,000 और रूरल एरिया में ₹10,000 का मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होता है. अगर इतना मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं होता है, तो पेनल्टी लग जाएगी.

Exit mobile version