Vistaar NEWS

PM Kisan Yojana: क्या पिता-पुत्र को पीएम किसान योजना का मिल सकता है लाभ? जानें कब आएगी 22वीं किस्त

PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना

PM Kisan Yojana: PM Kisan की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए ताजा अपडेट्स सामने आ रहे हैं. योजना के नियमों के अनुसार, सरकार हर 4 महीने में एक किस्त जारी करती है. 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी की गई थी. अब योजना की दूसरी किस्त फरवरी 2026 के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकती है. 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट के आसपास इसकी आधिकारिक घोषणा होने की प्रबल संभावना है. अभी तक सरकार ने किसी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है.

क्या पिता-पुत्र को पीएम किसान योजना का मिल सकता है लाभ?

यह सवाल कई परिवारों के मन में होता है. लेकिन इसके नियम काफी स्पष्ट हैं. पीएम किसान योजना का लाभ ‘प्रति परिवार एक लाभार्थी’ के सिद्धांत पर आधारित है. यहां ‘परिवार’ का अर्थ है—पति, पत्नी और उनके नाबालिग बच्चे. कब दोनों को लाभ मिल सकता है? अगर बेटा वयस्क है और उसके नाम पर अलग कृषि भूमि रजिस्टर्ड और अलग-अलग परिवारों के रूप में दर्ज हैं. जमीन संयुक्त है और दोनों के नाम एक ही खतौनी में हैं, तो भी परिवार के एक ही सदस्य को लाभ मिलेगा.

तुरंत कर लें ये काम

सरकार ने अब नियमों को और कड़ा कर दिया है. किस्त पाने के लिए ये चीजें अनिवार्य हैं:

e-KYC: यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर या नजदीकी CSC केंद्र से इसे तुरंत करवा लें.
Land Seeding: आपका बैंक खाता आपकी जमीन के रिकॉर्ड से जुड़ा होना चाहिए.
Digital Farmer ID: 2026 की किस्तों के लिए कई राज्यों में अब ‘डिजिटल किसान आईडी’ अनिवार्य की जा रही है.

अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें.
  4. यहां आपको पता चल जाएगा कि आपकी e-KYC और लैंड सीडिंग पूरी है या नहीं.

यह भी पढ़ें: फोन है या पावर बैंक? Honor Power 2 में मिल रही है 10080mAh की धांसू बैटरी, देखें कीमत और फीचर्स

Exit mobile version