Vistaar NEWS

Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई SUV कार ‘Victoris’, मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Maruti Suzuki Victoris

मारुति सुजुकी विक्टोरिस

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने मार्केट में अपनी नई एसयूवी ‘विक्टोरिस’ लॉन्च कर दी है. कंपनी का दावा है कि यह कार न केवल स्टाइलिश है, बल्कि सुरक्षा और फीचर्स के मामले में भी बाकी गाड़ियों से काफी आगे है. इस नई कार को Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इस सेगमेंट की कारों में सबसे ज्यादा है. विक्टोरिस की एंट्री लेवल कार की कीमत 10 लाख के आसपास और टॉप मॉडल की कीमत 18-20 लाख से बीच हो सकती है.

मिलेंगे दमदार फीचर्स

इस कार को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है. यह मारुति की पहली कार जिसमें लेवल 2 ADAS की सुविधा मिलेगी. इसके साथ एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलेगी. इसके साथ कार में 6 एयरबैग, एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.

इंजन भी है दमदार

विक्टोरिस तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है. जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल + सीएनजी इंजन का ऑप्शन शामिल है. यह कार छह वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में उपलब्ध होगी.

रंग और डिजाइन

विक्टोरिस को 10 सिंगल और 12 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है, जो लोगों को अपने पसंदीदा कलर को खरीदने का विकल्प देगी. यह कार भारत के साथ-साथ 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की जाएगी है. विक्टोरिस का सीधा मुकाबला मार्केट की दिग्गज एसयूवीज़ से होगा, जिनमें हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: दूध-घी से लेकर मोबाइल और कार-बाइक तक…जीएसटी छूट से ये चीजें हो जाएंगी सस्ती!

Exit mobile version