Mini Cooper S Convertible: BMW ग्रुप की कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी धाक जमाई है. कंपनी ने हाल ही में नई मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल को लॉन्च कर दिया है, जिसे भारत की सबसे किफायती कन्वर्टिबल कार बताया जा रहा है. यह कार स्टाइलिश लुक, खुली छत की आजादी और दमदार परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
कितनी है कीमत?
मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल को एक सिंगल, फुली-लोडेड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये तय की गई है. लांकि, मिनी कूपर के लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल मिनी कूपर 3-डोर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 42.70 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन कन्वर्टिबल सेगमेंट में, नया मॉडल सबसे सस्ती ओपन-टॉप ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है.
स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
नई मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल मिनी के क्लासिक डिजाइन को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ती है. इसमें एक दमदार 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन लगभग 204 हॉर्स पावर (hp) और 300 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. समें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) मिलता है. यह कार 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार का दावा करती है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways amazing facts: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म टिकट नहीं पासपोर्ट दिखाकर मिलती है एंट्री
डिज़ाइन की खास बातें
इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी इलेक्ट्रिक फैब्रिक सॉफ्ट-टॉप रूफ है, जो महज 18 सेकंड में खुल जाती है और 15 सेकंड में बंद हो जाती है. इसे 30 किमी/घंटा की रफ्तार तक चलाया जा सकता है. कार में सिग्नेचर राउंड LED हेडलाइट्स, DRLs और पीछे की तरफ यूनियन जैक-थीम वाली LED टेल-लाइट्स दी गई हैं. इसे 18-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है.
