MP News: इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल-जबलपुर मार्ग पर अपनी उड़ान को 1 जुलाई 2025 से 15 सितंबर 2025 तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय मानसून सीजन के दौरान राजा भोज एयरपोर्ट (भोपाल) पर यात्रियों की संख्या में कमी के कारण लिया गया है. यह फ्लाइट मार्च 2025 में भोपाल-उदयपुर मार्ग बंद होने के बाद शुरू की गई थी, लेकिन शुरुआत से ही इसमें यात्रियों की कमी देखी गई.
यात्रियों की कमी और मानसून का प्रभाव
मानसून के दौरान मध्य प्रदेश में हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आना आम बात है. भोपाल-जबलपुर फ्लाइट को शुरू करने के बाद से ही इस मार्ग पर अपेक्षित यात्री संख्या नहीं मिली. इंडिगो ने इस रूट पर कम मांग को देखते हुए इसे अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया. इसके अलावा, भोपाल से बेंगलुरु की इंडिगो फ्लाइट को भी अब रोजाना के बजाय सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार) संचालित किया जाएगा.
जबलपुर की हवाई कनेक्टिविटी पर असर
जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट, जो मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, पहले कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, और बेंगलुरु से जुड़ा था. हालांकि, हाल के वर्षों में कई विमानन कंपनियों, जैसे स्पाइसजेट, जूम, और एयर इंडिया, ने अपने कई मार्गों पर उड़ानें बंद कर दी हैं. वर्तमान में, जबलपुर से केवल दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, भोपाल, इंदौर, और जगदलपुर के लिए सीमित उड़ानें उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने इंदौर-दिल्ली फ्लाइट को 15 जुलाई तक बंद किया, तकनीकी समस्या और मेंटेनेंस की दिक्कत के कारण उड़ान रोकी
यात्रियों के लिए वैकल्पिक विकल्प
भोपाल-जबलपुर फ्लाइट के बंद होने से यात्रियों को सड़क या रेल मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है. जबलपुर से भोपाल की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, और सड़क मार्ग से यात्रा में 5-6 घंटे लग सकते हैं. रेलवे भी एक विकल्प है, लेकिन इसमें समय अधिक लगता है. इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें और बुकिंग से पहले शेड्यूल की जांच करें.
