AIIMS Nagpur Vacancies: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नागपुर की ओर से फैकल्टी पदों पर बड़ी भर्ती निकली है. संस्थान ने कुल 116 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 30 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अवसर का इंतजार लंबे समय से कर रहे मेडिकल क्षेत्र के योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है.
वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, AIIMS नागपुर में कुल 116 फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें प्रोफेसर के 10 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 9 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद और सबसे अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के 82 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में गहरी समझ और अनुभव होना आवश्यक है.
योग्यता और पात्रता शर्तें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मेडिकल की पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार का NMC, MCI, MMC या DCI से स्टेट रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. यह शैक्षणिक योग्यता और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि केवल योग्य और प्रोफेशनल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें.
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष तय की गई है. इससे अधिक उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते. हालांकि, सरकार के नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ मिल सकता है.
आवेदन शुल्क
AIIMS नागपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, आवेदन करने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क मात्र 500 रुपए रखा गया है. खास बात यह है कि दिव्यांगजन और रिटायर्ड फैकल्टी उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
सैलरी स्ट्रक्चर
चयनित उम्मीदवारों को बेहद आकर्षक वेतनमान मिलेगा. प्रोफेसर पद के लिए वेतन 1,68,900 से 2,20,400 रुपए प्रतिमाह, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 1,48,200 से 2,11,400 रुपए प्रतिमाह, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1,38,300 से 2,09,200 रुपए प्रतिमाह और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1,01,500 से 1,67,400 रुपए प्रतिमाह तय किया गया है. यह वेतनमान AIIMS जैसे प्रीमियर संस्थान की प्रतिष्ठा के अनुरूप है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा. स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद योग्य उम्मीदवारों को अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:टीम इंडिया के कप्तान, फिर BCCI अध्यक्ष और अब बने हेड कोच, SA20 में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे सौरव गांगुली
आवेदन प्रक्रिया
AIIMS नागपुर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2025 लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे. इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सब्मिट करना होगा. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना चाहिए.
प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का मौका
AIIMS नागपुर में फैकल्टी भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो मेडिकल शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. आकर्षक वेतनमान, प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का मौका और उच्च स्तरीय अनुभव इस भर्ती को खास बनाते हैं. योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे समय रहते आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.
