Vistaar NEWS

New Hyundai Venue Facelift vs Old Venue: नई हुंडई वेन्यू अपने पुराने वर्जन से कितनी है अलग, जानिए यहां

Hyundai Venue Facelift vs Old Venue Comparison Auto News

हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue Comparison: भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू की नई जनरेशन 2025 जल्द ही दस्तक देने वाली है. कंपनी इसे 4 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है. इस बार SUV के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो हुंडई की नई डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं. यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक.

शानदार लुक के साथ होगी पेश

नई वेन्यू अब पहले से ज्यादा बोल्ड, मॉडर्न और ग्लोबल डिजाइन थीम के साथ सामने आई है. इसके एक्सटीरियर में चौड़ी फुल-विथ LED लाइट बार, नए क्वाड LED हेडलैंप्स और चौड़ी सिल्वर फिनिश ग्रिल दी गई है. इसके स्क्वायर व्हील आर्च, नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट स्ट्रिप SUV को ज्यादा स्पोर्टी और दमदार लुक देंगे. पीछे की ओर अब हुंडई का लोगो LED लाइट स्ट्रिप के ऊपर शिफ्ट किया गया है, जिससे इसका रियर डिजाइन और भी प्रीमियम लगता है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें पूरी तरह नया ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। डैशबोर्ड अब फ्लैट और टेक-ओरिएंटेड है, जिसमें नए टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल्स, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है. साथ ही वेंटिलेटेड सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर, बोस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS और पहली बार इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.

इंजन विकल्प पुराने मॉडल जैसे ही मिलेंगे

1.2L पेट्रोल (मैनुअल)
1.0L टर्बो पेट्रोल (iMT/DCT)
1.5L डीजल (मैनुअल/ऑटोमैटिक)

इन कारों से होगा मुकाबला

कीमत की बात करें तो 2025 Hyundai Venue की एक्स-शोरूम कीमत ₹8 लाख से ₹14 लाख के बीच रहने की उम्मीद है. फिलहाल अभी तक कंपनी की ओर से कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसका मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO और Nissan Magnite जैसी SUVs से होगा. बुकिंग जल्द शुरू होगी और डिलीवरी साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

Exit mobile version