Vistaar NEWS

Kia Seltos Launch: लग्जरी फीचर्स और ADAS से लैस होगी नई जनरेशन सेल्टोस, इस दिन होगी लॉन्च

Kia Seltos Launch

Kia Seltos Launch

Kia Seltos Launch: किआ इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर कार Seltos को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. नई नई जनरेशन सेल्टोस को लेकर ऑटो इंडस्ट्री में काफी चर्चा है, क्योंकि इस बार कंपनी ने इसे पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और हाई-टेक बनाया है. नई जनरेशन सेल्टोस अगले साल 2 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है.

डिजाइन में क्या है खास?

नई किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें बड़ी ‘टाइगर नोज़’ ग्रिल दी गई है जो इसे आक्रामक लुक देती है. नए डिजाइन के LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ इसमें डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं. स्पोर्टी लुक के लिए 18-इंच के नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन

नई सेल्टोस का केबिन किसी लग्जरी कार से कम नहीं है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और इतना ही बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ही कर्व्ड पैनल में मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 17 से अधिक ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल है. नई सेल्टोस तीन इंजन (डीजल और पेट्रोल) ऑप्शन्स के साथ आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहीण योजना की 2.43 करोड़ बहनें आज ही निपटा लें ये काम, वरना अटक जाएगी अगली किस्त!

कितनी होगी कीमत?

किआ ने अभी तक आधिकारिक रूप से कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार नई Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.50 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹21 लाख तक जा सकती है. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder से होगा.

Exit mobile version