Vistaar NEWS

Nissan Gravite Launch: भारत में जल्द लॉन्च होगी Nissan ‘GRAVITE’, देखें दमदार फीचर्स

Nissan Gravite Launch

Nissan Gravite Launch

Nissan Gravite Launch: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निस्सान ने भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर कार के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कंपनी की इस नई कॉम्पैक्ट MPV को निस्सान ग्रेविट के नाम से जाना जाएगा. यह कार न केवल बजट सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने वाली है, बल्कि यह उन परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगी जो कम कीमत में ज्यादा स्पेस चाहते हैं.

इसमें क्या है खास?

निस्सान ग्रेविट को रेनो ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान कंपनी ने इस कार की पहली झलक साझा की है. ग्रेविट का डिजाइन बेहद मस्कुलर और बोल्ड है. इसके बोनट पर बड़े अक्षरों में ‘GRAVITE’ लिखा गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इसमें निस्सान की सिग्नेचर ग्रिल और शार्प एलईडी लाइटिंग दी गई है.

यह एक प्रॉपर 7-सीटर कार होगी, जिसमें तीसरी रो की सीटों को जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकेगा. इसमें 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो लगभग 72 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

लॉन्च की तारीख और कीमत?

निस्सान की यह कार मार्च 2026 तक शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.यह कार सीधे तौर पर रेनो ट्राइबर को टक्कर देगी, इसलिए इसकी कीमत ट्राइबर के आस-पास हो सकते ही. इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹6.20 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹9 लाख रुपये हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Train Luggage Rule: ट्रेन से सफर करते हुए कितना सामान ले जा सकते हैं आप? जान लें निय

मिलेंगे दमदार फीचर्स

निस्सान ग्रेविट में सुरक्षा और आधुनिक तकनीक का खास ख्याल रखा गया है. इसमें सुरक्षा के लिहाज से कंपनी इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स दे सकती है. कार में 8-इंच का टचस्क्रीन, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले , 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा होगी.

Exit mobile version