Delhi Goverment: दिल्ली में डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की योजना में बड़ा बदलाव आने वाला है. अब यह सुविधा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगी. इसके लिए सभी निवासी महिलाओं को ‘पिंक पास’ बनवाना होगा. जिस बनाने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. दिल्ली सीएम ने एक कार्यक्रम के दैरान इस बात का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली सरकार ने ‘पिंक टिकट’ को खत्म करने और उसकी जगह ‘पिंक पास’ शुरू करने का फैसला किया है. पहले, दिल्ली की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाएं (चाहे वे कहीं की भी निवासी हों) गुलाबी टिकट लेकर मुफ्त यात्रा कर सकती थीं. लेकिन अब यह सुविधा केवल उन महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मिलेगी जो दिल्ली के निवासी हैं.
‘पिंक पास’ होंगे जारी
महिलाओं को अब डीटीसी की बसों में मुफ्त सफल करने के लिए पिंक टिकट की जगह पिंक पास का इस्तेमाल किया जाएगा. पिंक टिकट को साल 2019 में तब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुरु किया था. अब तक कुल 150 करोड़ पिंक पास जारी किए गए हैं. लेकिन अब इसकी जगह पिंक पास का इस्तेमाल होगा. यह किस तरह का होगा और कैसे काम करेगा, इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं है.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये में भी खरीद सकते हैं बिटकॉइन, 5 साल में ही बना दिया राजा!
इस बदलाव का उद्देश्य
यह नया नियम कई वजहों से लाया गया है. पहले गुलाबी टिकटों के दुरुपयोग और नकली टिकटों के माध्यम से भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई थीं. ‘पिंक पास’ प्रणाली से इसमें पारदर्शिता आएगी और धोखाधड़ी कम होगी. इसके साथ ही नए पिंक पास के जरिए डीटीसी के घाटे को भी कम किया जाएगा. फिलहाल डीटीसी 65,000 करोड़ के घाटे में हैं.
