US Visa: अमेरिका ने वीजा नियमों को और सख्त कर दिया है, और अब वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी. भारत में अमेरिकी दूतावास ने हाल ही में घोषणा की है, कि F, M, और J श्रेणी के वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को ‘सार्वजनिक’ करना होगा. यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
क्या है नया नियम?
नए नियम के तहत, वीजा आवेदकों को पिछले पांच सालों में इस्तेमाल किए गए अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल बताने होंगे. इसके साथ ही, इन अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग को ‘पब्लिक’ रखना अनिवार्य होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी उन तक आसानी से पहुंच बना सकें. यदि कोई आवेदक अपने अकाउंट को प्राइवेट रखता है या सोशल मीडिया की जानकारी देने से बचता है, तो इसे नकारात्मक संकेत माना जा सकता है और वीजा आवेदन खारिज भी हो सकता है. यह नया नियम मुख्य रूप से उन लोगों पर लागू होगा जो F, M, और J कैटेगरी के वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं
क्यों की जा रही है यह जांच?
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य आवेदक की पहचान को सुनिश्चित करना और किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे या राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम की पहचान करना है. अधिकारी सोशल मीडिया पर आवेदक की ऑनलाइन गतिविधियों, पोस्ट, तस्वीरों और टिप्पणियों की जांच करेंगे. विशेष रूप से ऐसे कंटेंट पर नजर रखी जाएगी जो हिंसा, नफरत, आतंकवाद का समर्थन करते हों, या अमेरिका विरोधी भावनाएं प्रदर्शित करते हों.
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर, रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
जो लोग इन श्रेणियों के तहत अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को ‘पब्लिक’ कर दें और अपनी ऑनलाइन गतिविधियों के प्रति सचेत रहें. कोई भी पोस्ट या टिप्पणी जो संदिग्ध लगे, वह आपके वीजा आवेदन को प्रभावित कर सकती है. यह सुनिश्चित करें कि आपकी ऑनलाइन उपस्थिति आपके आवेदन के उद्देश्य और आपकी पहचान के साथ मेल खाती हो.
