Vistaar NEWS

Aadhar Card: सिर्फ एक मैसेज और WhatsApp पर ही डाउनलोड होगा आधार कार्ड, UIDAI ने आसान की प्रक्रिया

You can download your Aadhaar card directly on WhatsApp.

WhatsApp पर ही डाउनलोड होगा आधार कार्ड

Aadhar Card: आधार कार्ड आज लगभग हर जरूरी काम की पहचान बन चुका है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सिम कार्ड लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह इसकी कॉपी मांगी जाती है. अब तक आधार की डिजिटल कॉपी निकालने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर OTP, कैप्चा और PDF डाउनलोड जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था, जो कई लोगों के लिए थोड़ा जटिल साबित होती थी, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो सिर्फ मोबाइल पर ही काम करते हैं.

UIDAI ने आधार डाउनलोड प्रक्रिया को बनाया आसान

आधार की PDF अब सीधे WhatsApp चैट पर

WhatsApp पर आधार डाउनलोड यूजर-फ्रेंडली कदम

इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिल रहा है जिन्हें कंप्यूटर या वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है. भारत में बड़ी संख्या में लोग सरकारी सेवाओं के लिए मोबाइल और WhatsApp का ही सहारा लेते हैं. ऐसे में WhatsApp पर आधार डाउनलोड की सुविधा एक व्यावहारिक और यूज़र-फ्रेंडली कदम मानी जा रही है. इससे अब साइबर कैफे जाने या दूसरों की मदद लेने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी, खासकर बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए.

आम लोगों के लिए यह बदलाव होगा उपयोगी स‍ाबित

डिजिटल गवर्नेंस के लिहाज से यह बदलाव भले ही छोटा लगे, लेकिन आम लोगों के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी. गौरतलब है कि आधार डाउनलोड करने की सुविधा पहले से DigiLocker, UMANG और mAadhaar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, लेकिन WhatsApp के जरिए यह काम और भी आसान हो गया है.

ये भी पढे़ं- ‘क्या आप जिंदा हैं?’, वायरल हो रहा है मौत की खबर देने वाला ‘Are You Dead?’ ऐप

Exit mobile version