Vistaar NEWS

ट्रेनों में अब नहीं होगी कैश की कमी! इस रूट की ट्रेन में लगी ATM मशीन

ATM in Train

ट्रेन में लगा एटीएम

ATM in Train: हर दिन देश में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते है. सरकार इन लाखों यात्रियों के सफर को सुखद बनाने का प्रयास करती रहती है. अब इसी कड़ी में ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरु की गई है. मुंबई-मनमाड पंटवटी एक्सप्रेस में अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. अक्सर लोगों को चिंता होती है कि ट्रेन में कैश कहां से आए. लेकिन अब इस चिंता से यात्रियों को छुटकारा मिल जाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने एटीएम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा’. यह मुंबई-मनमाड पंटवटी एक्सप्रेस में लगा है. अगर इस पर अच्छा रिसपॉन्स मिलता है तो इस सुविधा को लंबे रूट की ट्रेनों में भी शुरु किया जाएगा.

पंचवटी एक्सप्रेस में लगया गया यह एटीम खासतौर पर डिजाइन किया गया है. ट्रेन के सभी 22 डिब्बे आपस में जुड़ें हैं. जिससे सभी यात्री इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे. इस एटीएम से यात्री पैसा निकालने के अलावा अपनी चैकबुक मंगवा सकते हैं साथ ही अपनी बैंक स्टैटमेंट भी चैक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में फाइल किया ITR, कब मिलेगी रिफंड की राशि? जानें अपडेट

यह नई सुविधा बैंक ऑफ महाराष्ट्र और भुसावल डिवीडन की पार्टनरशिप के साथ शुरु हुई है. इस पर डिवीडन के DRM ने कहा, “यह हमारी इनोवेशन स्कीम INFRIS का हिस्सा था. ट्रायल सक्‍सेसफुल रहा है और भविष्य में इस तरह की सुविधाएं और ट्रेनों में भी उपलब्‍ध कराई जाएगी.”

Exit mobile version