AI Smartphone: तकनीकी दुनिया में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसने भविष्य की झलक दिखा दी है. चीनी कंपनी ZTE का यह फोन अपने आप ही आपके सारे काम कर सकता है. Nubia और TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने मिलकर M153 का इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप लॉन्च किया है. यह साधारण स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह दुनिया का पहला सही मायनों में “एजेंटिक AI स्मार्टफोन” है, जो आपके लगभग सारे काम खुद-ब-खुद कर सकता है.
क्यों है यह स्मार्टफोन इतना खास?
Nubia M153 की सबसे बड़ी खासियत इसका Doubao AI एजेंट है, जिसे ByteDance ने बनाया है. यह AI एजेंट Android OS से जुड़ा है और इसे सिस्टम-लेवल एक्सेस प्राप्त है. इसका मतलब है कि यह सिर्फ आपकी आवाज़ पर सीमित नहीं रहता, बल्कि यह:
यह समझ सकता है कि आपकी स्क्रीन पर क्या दिखाई दे रहा है. ऐप्स को खोलना, बटन पर टैप करना, स्क्रॉल करना, मैसेज टाइप करना, यहाँ तक कि कॉल करना—ये सब यह AI एजेंट एक इंसान की तरह कर सकता है. अगर आप इससे ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए कहते हैं, तो यह खुद ही अलग-अलग ऐप्स में नेविगेट करके पूरा काम कर देता है.
यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis: फ्लाइट कैंसिल होने पर रिफंड या री-शेड्यूल की ऐसे करें शिकायत, जानें पूरा प्रोसेस
फीचर्स जो हैरान कर देंगे
यह AI फोन बेहतरीन हार्डवेयर से लैस है, हालाँकि इसका मुख्य खासियत इसका AI ही है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 16GB रैम मिलती है, जो AI प्रोसेसिंग को तेज और ऑन-डिवाइस बनाए रखता है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (रियर) समेत एक शानदार कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
