Vistaar NEWS

Credit Cards: महंगाई के बीच भारत में बढ़ी क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या, बस पर्स की शोभा बढ़ा रहा डेबिट कार्ड

Credit Card

Credit Cards: Credit Cards: एक तरफ जहां महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला करती रहती है वहीं दूसरी ओर आम लोगों के बीच क्रेडिट कार्ड की डिमांड काफी बढ़ी है. पिछले 5 सालों में देश में क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक दिसंबर, 2019 से दिसंबर 2024 तक के बीच क्रेडिट कार्ड की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है.

दोगुनी हुई क्रेडिट कार्ड की संख्या

पिछले 5 सालों में देश में क्रीडित कार्ड की संख्या लगभग 10.80 करोड़ हो गई है. हालांकि इस दौरान डेबिट कार्ड की संख्या में खास वृद्धि नहीं देखी गई है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर बॉडी आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर, 2024 के अंत में क्रेडिट कार्ड की संख्या दिसंबर, 2019 की तुलना में दोगुना से अधिक होकर लगभग 10.80 करोड़ हो गई. दिसंबर, 2019 में जहां 5.53 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन में थे. वहीं डेबिट कार्ड की बात करें तो दिसंबर 2019 में डेबिट कार्ड की संख्या 80.53 करोड़ से बढ़कर दिसंबर, 2024 में 99.09 करोड़ से थोड़ी अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें: अब देशभर में एक जैसे चलेंगे घड़ी के कांटे! ‘One Nation One Time’ का सपना हुआ सच, वैज्ञानिकों ने कर दिया कमाल

डिजिटल पेमेंट में तेजी इजाफा

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 10 सालों में डिजिटल पेमेंट में काफी तेजी देखी गई है. कैलेंडर साल 2013 में 772 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 222 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए थे. वहीं, 2024 में संख्या के लिहाज से 94 गुना बढ़कर 20,787 करोड़ लेनदेन और मूल्य के लिहाज से 3.5 गुना बढ़कर 2,758 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

Exit mobile version