Vistaar NEWS

7000mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले के साथ आ रहा है OnePlus 15T, जानें कब होगा लॉन्च

Oneplus 15T

Oneplus 15T

Oneplus 15T: वनप्लस की ‘T’ सीरीज ने हमेशा से ही परफॉर्मेंस के शौकीनों को आकर्षित किया है. साल 2022 में आए OnePlus 10T के बाद, अब कंपनी OnePlus 15T के साथ इस सीरीज की वापसी कर रही है. इसे भारत में OnePlus 15s के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने अब तक इस फोन के लॉन्च की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन पहले चीन में लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में एंट्री मारेगा.

खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

OnePlus 15T में 6.31 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. 165Hz की डिस्पले मर्स के लिए एक बड़ी सौगात होगी, जो अब तक केवल गेमिंग फोन्स में ही देखा जाता था. छोटा स्क्रीन साइज होने के कारण इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना काफी आसान होगा.

फोन में क्वालकॉम का सबसे शक्तिशाली चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है. यह 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है. यह फोन Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर चलेगा.

यह भी पढ़ें: सावधान! इन लोगों का नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड, देखें कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल

कैमरा सेटअप और बैटरी

लीक्स के अनुसार, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. मेन कैमरा 50MP या संभवत 200MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का सेकेंडरी कैमरा जो शानदार ज़ूमिंग अनुभव प्रदान करेगा. इस फोन की सबसे खास बात इसकी बड़ी 7,000mAh से 7,500mAh तक की बैटरी हो सकती है. इतनी बड़ी बैटरी के साथ कंपनी 120W की सुपर-फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है.

Exit mobile version