Pakistan Handle Ban: भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई पाकिस्तानी एक्स अकाउंट्स को बैन कर दिया हैं. दरहसल पहलगाम आतंकी हमनले के बाद यह एक्स अकाउंट्स भारत में गलत प्रचार कर रहे थे. इसके चलते सरकार ने कई पाकिस्तानी पत्रकार और प्रोपेगैंडा फैलाने वाले एक्स अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है. भारत में बैन होने वाले अकाउंट्स में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी शामिल है.
पहलगान आंतकी हमले के बाद ही कई पाकिस्तानी अकाउंट्स ने गलत जानकारी फैलाना शुरु कर दी. एक्स पर ये अकाउंट्स हमले के बाद फेक नरेटिव फैलाने वाले वीडियो फैला रहे थे. यह काम पाकिस्तान के ISPR के जरिए किया जा रहा था. सरकार ने अब ऐसे अकाउंट्स पर कार्यवाही करते हुए बैन कर दिया है. इन अकाउंट्स को आप अगर एक्स पर सर्च करेंगे तो स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी. भारत में बैन होने का पोपअप आएगा.
यह भी पढ़ें: 1 मई से बदल जाएंगे बैंक, एटीएम और रेलवे के कई नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपके जेब पर असर
कई यूट्यूब चैनल भी हुए बैन
भारत सरकार ने कल कई यूट्यूब चैनलों पर भी कार्यवाही करते हुए बैन कर दिया था. इन चैनलों में कई ऐसे भी हैं जो भारत के खिलाफ फेक नरेटिव फैलाते हैं. यह चैनल भारतीय दर्शकों के जरिए कमाई भी कर रहे थे. सना आजाद, आरजू काजमी और शोएब अख्तर के साथ कई बड़े यूट्यूब चैनल भारत में बैन हो गए हैं.
