Train Cancelled: महाकुंभ में जाने के लिए देश भर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान ट्रेन में भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बधाई जा रही है, वहींअब इंडियन रेलवे ने यह जानकारी दी है कि मार्च माह में दर्जनों ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. रेलवे की ओर से अलग-अलग कारणों के चलते कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल कीं गई हैं.
अगले माह ट्रेन से यात्रा का प्लान बनाने वालों के लिए यह खबर बेहद जरुरी है. भारतीय रेलवे ने 8 मार्च से लेकर 23 मार्च तक के लिए कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है. अगर आप भी इस दौरान कहीं ट्रेन से जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह रूट जा ले कि कौन कौन सी ट्रेनें कैंसिल हैं ?
हाल ही में रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग के अलावा यार्ड मॉडलिंग के कामों के चलते हावड़ा-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है.
जानें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 09 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 09 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 08 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 08 और 22 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 08 और 21 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: CG News: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, सर्चिंग पर निकला CRPF का जवान हुआ घायल
जानें री-शेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
ट्रेन नंबर 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे री-शेड्यूल की गई.
ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे री-शेड्यूल की गई.
ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे री-शेड्यूल की गई.
