Vistaar NEWS

पैसे ही पैसे! PM किसान की 20वीं किस्त का सस्पेंस खत्म, जानें कब आपके अकाउंट में आएंगे 2 हजार

PM Kisan

प्रतीकात्मक तस्वीर

PM Kisan: देशभर के करोड़ों किसानों के चेहरे पर जल्द ही खुशी आने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अगर आप भी उन किसानों में से एक हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलता है, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आपके खाते में सीधे 2000 रुपये की अगली किस्त आने वाली है.

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और हर कोई बेसब्री से इस किस्त का इंतजार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद पीएम मोदी 18 जुलाई, 2025 को बिहार के मोतिहारी से इस किस्त को जारी कर सकते हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही किसानों का इंतजार खत्म होगा.

क्या है PM-किसान सम्मान निधि योजना?

यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है, जिससे उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. अब तक इस योजना की 19 किस्तें किसानों तक पहुंच चुकी हैं. पिछली किस्त फरवरी 2025 में आई थी, और इसी हिसाब से जून में 20वीं किस्त आनी थी, पर थोड़ी देरी हुई है. अब लग रहा है कि जुलाई में यह खुशी किसानों तक पहुंच जाएगी.

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब तो नहीं हो गया. इसे चेक करना बेहद आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें.

अगर लिस्ट में नाम न हो तो क्या करें?

कई बार ऐसा होता है कि आधार की जानकारी गलत होने, बैंक डिटेल्स में गड़बड़ी या e-KYC पूरा न होने की वजह से किस्त अटक जाती है. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं. आप ये कदम उठा सकते हैं.

नया रजिस्ट्रेशन: अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो PM किसान पोर्टल पर ‘New Farmer Registration’ विकल्प चुनें. अपने आधार नंबर और जमीन के कागजात के साथ फॉर्म भरें. इसके बाद आपकी जानकारी सत्यापन के लिए राज्य नोडल अधिकारी को भेजी जाएगी.

आधार डिटेल्स ठीक करें: अगर आपके आधार में नाम या कोई दूसरी जानकारी गलत है, तो ‘Edit Aadhaar Details’ टूल का इस्तेमाल करें. इससे आप अपनी डिटेल्स को तुरंत अपडेट कर सकते हैं.

लाभार्थी स्टेटस चेक करें: अपने आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आप अगली किस्त के लिए पात्र हैं या नहीं.

e-KYC और बैंक डिटेल्स हैं बेहद ज़रूरी!

सरकार ने साफ कह दिया है कि बिना e-KYC के किसी भी किसान को किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी e-KYC पूरी कर लें और अपनी बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ी जानकारी हमेशा अपडेट रखें. आप PM किसान पोर्टल पर OTP-आधारित प्रक्रिया का इस्तेमाल करके e-KYC कर सकते हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक हो.

अगर कोई समस्या आती है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800-115-5261 पर संपर्क कर सकते हैं. आप अपने जिले के नोडल अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको PM किसान वेबसाइट पर ‘Find Your Point of Contact (PoC)’ विकल्प में मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर अब लगेगा आधा टोल, सरकार ने की 50% टोल कटौती की घोषणा

Exit mobile version