PM Kisan Update: भारत सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. यह राशि किसानों को दो-दो हजार करके तीन किस्तों में दिया जाता है. ऐसे में किसान अब 21वीं किस्त के इंतजार में हैं.
27 लाख किसानों को मिल चुकी है 21वीं किस्त
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 21वीं किस्त 26 सिंतबर को केंद्र सरकार ने उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खाते में डाल दी है. 21वीं किस्त का लाभ लगभग 27 लाख से अधिक किसानों को मिल चुका है. इन प्रदेशों में सरकार इसलिए पहले किस्त जारी की है क्योंकि यहां बारिश, भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचाई थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था.
इन दिन जारी हो सकती है 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी. ऐसे में अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.आपके जानकारी के लिए बता दें कि हर दूसरी किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर महीने में यानी बिहार चुनाव के खत्म होने के बाद जारी हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-CIBIL Score Check: सिबिल स्कोर के आधार पर आपको मिलेगा लोन, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना Cibil Score
ये काम कराना अनिवार्य
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और 21वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो भू-सत्यापन, ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग जैसे जरूरी काम पूरा कर लें. अगर कोई किसान ये काम नहीं करवाता है तो वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकता है.
