Vistaar NEWS

क्या इस बार टाइम पर नहीं आएगी PM Kisan की 21वीं किस्त? 2-2 हजार देने से पहले सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन क्लीन’!

PM Kisan 21st Installment

प्रतीकात्मक तस्वीर

PM Kisan 21st Installment: क्या आपके खाते में इस बार पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त टाइम पर आएगी या सरकार की सख्ती से आपका नाम ही कट जाएगा? देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसान इन सवालों के जवाब में उलझे हैं. 20वीं किस्त तो 2 अगस्त को मिल गई, लेकिन 21वीं किस्त के लिए सरकार ने ऐसा ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू किया है कि अपात्रों की शामत आ गई है.

हो क्या रहा है?

पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों को तो 21वीं किस्त पहले ही मिल चुकी है. जी हां, इन राज्यों के किसानों के खाते में 2,000 रुपये एडवांस में डाल दिए गए. लेकिन बाकी राज्यों के किसान अभी भी इंतजार में हैं. वजह? सरकार का सबसे बड़ा डेटाबेस साफ-सफाई मिशन. कृषि मंत्रालय ने खोज निकाला है कि 29 लाख से ज्यादा जोड़ों में पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है. सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिलना चाहिए. अब राज्य और जिला अधिकारी हर केस की जांच कर रहे हैं. अगर गलती साबित हुई, तो नाम कटना पक्का.

2022 का सबक, 2025 का एक्शन

याद है 2022 में क्या हुआ था? उस वक्त 1.72 करोड़ फर्जी नाम हटाए गए थे. उससे सरकार को अरबों रुपये की बचत हुई. इस बार भी वही खेल चल रहा है, लेकिन स्केल बहुत बड़ा है.

यह भी पढ़ें: New Rules from November 1st: बैंक नॉमिनी से लेकर आधार अपडेट तक…आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव

क्या चेक हो रहा है?

अगर आपकी जमीन किसी और के नाम है या आप सरकारी नौकरी करते हैं या आपकी सालाना कमाई 2 लाख से ज्यादा है तो सावधान. आप अपात्र हो सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तारीख का ऐलान बाकी है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बिहार चुनाव से पहले रिलीज हो सकती है. यानी 5-10 नवंबर के आसपास खाते में पैसा आ है. लेकिन सिर्फ पात्र किसानों के.

अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

क्या करें अगर नाम कट गया?

जमीन के कागजात, आधार, बैंक पासबुक साथ ले जाएं
e-KYC करवाएं
हेल्पलाइन: 155261 या 011-24300606

जो किसान सही हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं. सरकार का मकसद सिर्फ पात्र तक पैसा पहुंचाना है. फर्जीवाड़ा रोकने से असली किसानों को और फायदा होगा. अगली किस्त के साथ बकाया राशि भी एडजस्ट हो सकती है. तो अपना स्टेटस चेक करें, कागजात तैयार रखें और इंतजार करें उस पिंग का, जिसमें लिखा होगा, “₹2000 credited to your account by PM-KISAN.

Exit mobile version