Vistaar NEWS

PM Kisan Yojna: किसान निधि के लाभार्थी जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी 22वीं किस्त

PM Kisan Yojana 22nd installment may stop if eKYC and verification not completed

पीएम किसान योजना

PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 22वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि फरवरी 2026 के आस-पास योजना की 22वीं किस्त जारी हो सकती है. हालांकि, लाखों किसानों की किस्त इस बार भी अटक सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में 2000 रुपये बिना किसी रुकावट के आ जाएं, तो आपको कुछ जरूरी काम तुरंत पूरे करने होंगे. आइए जानते हैं किन वजहों से अटक सकती है आपकी 22वीं किस्त?

ई-केवाईसी (e-KYC) न करवाना

सम्मान निधी का लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपकी 22वीं किस्त पक्की अटकेगी. कृषि मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिना ई-केवाईसी के किस्त रुक जाती है. ई-केवाइसी करवाने के लिए आप सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर या आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर करवा सकते हैं.

भू-सत्यापन पूरा न होना

इसके साथ जिन किसानों का लैंड वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उनकी किस्त भी रुक सकती है. इस प्रोसेस के तहत यह पक्का किया जाता है कि जमीन असल में किसान के नाम पर है या नहीं. अगर पोर्टल पर आपके स्टेटस में ‘Land Seeding’ के आगे ‘No’ लिखा आ रहा है, तो आपकी किस्त रुक सकती है. लैंड वेरिफिकेशन के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिम नहीं, तो ऐप नहीं! WhatsApp और Telegram के लिए सरकार का नया ‘SIM-बाइंडिंग’ नियम

बैंक खाते में डीबीटी इनएक्टिव होना

सरकार किसान सम्मान निधि की किस्त को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे अकाउंट में भेजते है. इसके लिए आपके बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन एक्टिव होना जरूरी है. अगर आपके खाते में डीबीटी लिंक नहीं है, तो पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा और किस्त अटक जाएगी. आप अपने बैंक जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव करवा सकते हैं.

Exit mobile version