PM Kisan 21th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. योजना का उद्देश्य है किसानों की वित्तीय सहायता प्रदान करना. योजना के तहत अब तक 20 किस्तों की रकम किसानों के खाते में डाली जा चुकी है. अब किसानों की नजर 21वें किस्त पर है.
दिवाली से पहले जारी हो सकती है 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार हर किस्त 4 महीने में जारी की जाती है. वहीं पिछली बार किसानों को 20वीं किस्त जारी की गई थी. इस हिसाब से अब 21वीं किस्त जारी होनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार की 21वीं किस्त दिवाली से पहले जारी की जा सकती है. सरकार समय से पहले किसानों को त्योहारी तोहफा दे सकती है.
लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. सरकार की ओर से ऑफिशियल तौर पर जानकारी देने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस्त कितनी तारीख को जारी की जाएगी.
21वीं किस्त का लाभ अधिक किसानों को मिलेगा
आपके जानकारी के लिए बता दें कि पिछली यानी 20 वीं किस्त का फायदा करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था. वहीं जानकारी के अनुसार इस बार 21वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या लगभग 10 करोड़ तक पहुंच सकती है. क्योंकि योजना में नए आवेदन जुड़ते रहते हैं. जिससे यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.
पात्र किसानों की होती है लिस्ट अपडेट
सरकार किस्त जारी करने से पहले हमेशा पात्र किसानों की लिस्ट को अपडेट करती है. ताकि कोई भी पात्र किसान सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि से छूट न जाए. इसके लिए किस्त जारी होने से पहले आप अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
