Vistaar NEWS

Amrit Bharat Trains: देश को मिली 3 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए क्या होगा रूट

Amrit Bharat Train

पीएम मोदी ने दिखाई तीन नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी

Amrit Bharat Trains: भारत सरकार लगातार नागरिकों की सुरक्षा और ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से देश को तीन अमृत भारत ट्रेनों और एक पैसेंजर ट्रेन की सौगात दी. पुथरिकंदम मैदान में हुए भव्य कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस सौगात से केरल की चार राज्यों के साथ कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी. वहीं दक्षिण क्षेत्र के लोगों के लिए अब यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान होगी. सरकार की इस पहल से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन क्षेत्रों में भी विकास होगा.

जानिए क्या है रूट?

किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा?

इन ट्रेनों की सौगात मिलने के बाद दक्षिक भारत के कई राज्य आपस में जुड़ेंगे. वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के लिए यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी. इसके अलावा, इन नई ट्रेनों से इन इलाकों में पर्यटक, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat Express: वंदे भारत स्लीपर का जलवा, 24 घंटे में सारी टिकटें फुल, रेलवे की बंपर कमाई

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपनी भाषण में कहा कि ये ट्रेनें केरल राज्य को विकास की दिशा में आगे लेकर जाएंगी और पर्यटन क्षेत्र में मुनाफा दिलाएंगी. आगे उन्होंने कहा की आज से केरल राज्य की रेल कनेक्टिविटी दूसरे राज्यों के मुकाबले और ज्यादा मजबूत हो गई है.

Exit mobile version