Vistaar NEWS

Amrit Bharat Express: देश को मिली चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और किराया

Amrit Bharat Express

अमृत भारत एक्स्प्रेस

Amrit Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया और साथ ही हावड़ा और गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी रवाना किया. यह कदम देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन नई ट्रेनों से उत्तर बंगाल को देश के अन्य हिस्सों और दक्षिण भारत से जोड़ा जाएगा, जिससे लंबी यात्राएं अब और भी आसान और आरामदायक हो सकेंगी.

अमृत भारत ट्रेन की क्या खासियत है ?

बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हैं, जो पुश-पुल प्रणाली का उपयोग करती हैं. इसका मतलब है कि ट्रेन के दोनों छोर पर एक-एक इंजन (लोकोमोटिव) होता है, जिससे ट्रेन को तेजी से स्पीड पकड़ने और रुकने में आसानी होती है. ट्रेन की स्पीड तेज होने से यात्रा का समय कम हो जाता है. इन ट्रेनों को विशेष रूप से लंबी दूरी की अंतर-राज्यीय यात्राओं को किफायती और आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं.

क्या है चार नई अमृत भारत ट्रेनों की रूट?

क्या है अमृत भारत ट्रेन का किराया?

ये भी पढ़ें-कॉल करने की जरूरत नहीं! अब सिर्फ एक SMS से दूर होंगी ट्रेन यात्रियों की सभी समस्याएं, जानिए कैसे करता है काम

अमृत भारत ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

Exit mobile version