Poco F8 Series: जल्द ही स्मार्टफोन कंपनी POCO अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट करने जा रही है. इस ग्लोबल इवेंट को 26 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में POCO के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. फिलहाल इस इवेंट लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे कोई जानकारी नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में F8 सीरीज के फोन लॉन्च होंगे. जिसमें F8 Pro और F8 Ultra शामिल हैं.
Poco F8 Series में क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार Poco स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़कर केवल अपने हाई-एंड मॉडल – Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra – पर ही फोकस कर सकता है. नई Poco F8 Series की सबसे बड़ी खासियत है कि यह Android 16 आधारित HyperOS 3 पर काम करेगी. इसके साथ ही कंपनी दमदार बैटरी, मजबूत परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा क्वालिटी देने का दावा कर रही है.
मिलेंगे दमदार फीचर्स
लीक के अनुसार Poco F8 Pro में 6.59-इंच OLED डिस्प्ले और F8 Ultra में 6.9-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी. दोनों ही फोन में 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी. जो गेमिंग एक्सपीरिएंस को स्मूथ बनाएगी.चिपसेट की बात करें तो F8 Pro में Snapdragon 8 Elite और F8 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलेगा. ये चिपसेट AI, गेमिंग, मल्टीटास्किंग और थर्मल मैनेजमेंट में प्रीमियम-ग्रेड परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं.
कैमरा में यूजर्स को बड़ा अपग्रेड मिल सकता है. F8 Pro में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. वहीं, F8 Ultra में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा. दोनों ही फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. दोनों मॉडलों में 100W फास्ट चार्जिंग, 5G सपोर्ट, WiFi, Bluetooth, GPS और Dual SIM स्लॉट जैसे फीचर्स मिलना तय माना जा रहा है.
