Vistaar NEWS

RAC Update: एंड मोमेंट की अफरा-तफरी से राहत, अब 10 घंटे पहले चेक कर पाएंगे वेटिंग-आरएसी का स्टेटस

Indian Railways

भारतीय रेलवे

RAC Update: भारतीय रेलवे ने अपने रिजर्वेशन सिस्टम और चार्टिंग प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है. अब यात्रियों को अपनी RAC (Reservation Against Cancellation) और वेटिंग टिकट के स्टेटस के लिए ट्रेन छूटने के आखिरी 4 घंटों का इंतजार नहीं करना होगा. नए नियमों के मुताबिक, यात्री अब ट्रेन के चलने के समय से 10 घंटे पहले ही अपनी सीट की स्थिति देख सकेंगे.

क्या है नया नियम?

अब तक रेलवे का नियम था कि पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के लगभग 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था. लेकिन अब रेलवे ने ‘अर्ली चार्टिंग’ की प्रोसेस शुरु की है. लंबी दूरी की ट्रेनों और सुबह चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट अब रात में या ट्रेन निकलने के 10 घंटे पहले ही अपडेट किया जाएगा है. इससे उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनकी टिकट RAC में है. उन्हें अब पहले ही पता चल जाएगा कि उन्हें पूरी बर्थ मिली है या उन्हें किसी के साथ शीट शेयर करना होगी.

क्या होगा लाभ?

इस नए नियम के बाद यात्रियों को अब आखिरी समय की अफरा-तफरी से मुक्ति मिलेगी. अगर टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो यात्री समय रहते दूसरा ऑप्शन देख सकते हैं. पहले लोग चार्ट देखने के लिए स्टेशन पर जल्दी पहुँच जाते थे या बार-बार पूछताछ काउंटर पर जाते थे. अब मोबाइल पर 10 घंटे पहले स्टेटस मिलने से सुविधा बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग के एरियर पर लेटेस्ट अपडेट

आप अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर अपने PNR नंबर के जरिए ‘Booking Status’ चेक करें.
NTES ऐप पर जाकर गाड़ी की स्थिति और चार्टिंग स्टेटस देखें.
SMS सेवा के तहत 139 पर PNR लिखकर मैसेज भेजने से भी आपको अपडेट मिल जाएगा.

Exit mobile version