Vistaar NEWS

रेल सफर से लेकर ATM से पैसे निकालने तक…1 जुलाई से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules from 1st July 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर

New Rules from 1st July 2025: अगर आप भी उन करोड़ों लोगों में से हैं जो ट्रेन में सफर करते हैं या ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. 1 जुलाई, 2025 से आपकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ बेहद अहम नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों से आपकी जेब और सहूलियत, दोनों पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने वाला है.

महंगा होगा ट्रेन का सफर

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अब थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. 1 जुलाई से नॉन-एसी कोच का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा, वहीं एसी क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा चुकाने होंगे. हालांकि, 500 किलोमीटर तक की लोकल और सामान्य सेकेंड क्लास यात्रा पर किराए में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन इससे ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.

इसके अलावा, अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो अब एक नया OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके मोबाइल पर आएगा. जब तक आप इस OTP को वेरिफाई नहीं करेंगे, आपकी टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी. यह बदलाव धोखाधड़ी रोकने में मदद कर सकता है, लेकिन तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया को थोड़ा और जटिल बना देगा.

पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी मुश्किल!

अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं किया है, तो अलर्ट हो जाइए. 1 जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा. यानी, बिना आधार के नया पैन कार्ड नहीं बनेगा. और तो और, अगर आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए आपको 31 दिसंबर, 2025 तक का समय दिया गया है. अगर आप इस तारीख तक इन्हें लिंक नहीं करते हैं, तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: हिरासत में हैवानियत! तमिलनाडु में मंदिर गार्ड अजित कुमार की मौत से भड़का जनआक्रोश

बैंक और क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़ा बदलाव!

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को अब गेमिंग ऐप्स पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% शुल्क देना होगा. यही शुल्क वॉलेट में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर भी लगेगा. अगर आपका बिल पेमेंट 50,000 रुपये से ज्यादा होता है, तो वहां भी आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है.

वहीं, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ATM से पैसे निकालने के नियम बदल गए हैं. अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से महीने में तीन बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त वित्तीय लेन-देन पर 23 रुपये और गैर-वित्तीय लेन-देन पर 8.50 रुपये का शुल्क लगेगा.

PhonePe, Cred पर असर?

RBI ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में भी बदलाव किया है. अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से ही हो पाएगा. इसका सीधा असर PhonePe और Cred जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पड़ सकता है, क्योंकि अभी BBPS पर केवल 8 बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है. ये सभी बदलाव 1 जुलाई, 2025 से लागू होंगे. इसलिए, अपनी प्लानिंग अभी से कर लें ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Exit mobile version