Train Luggage Rule: भारतीय रेलवे से हर दिन हजारों-लाखों की संख्या में देशवासी सफर करते हैं. अक्सर लंबी यात्राओं के लिए भारी-भरकम बैग पैक कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज की तरह ट्रेन में भी सामान ले जाने की एक निर्धारित सीमा है? रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामान से जुड़े नियमों को लेकर सख्ती दिखाई है.
ट्रेन की क्लास के अनुसार वजन की सीमा
भारतीय रेलवे में सामान ले जाने की सीमा इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस श्रेणी (Class) में सफर कर रहे हैं. एसी फर्स्ट क्लास में मुफ्त सामान की सीमा 70 किलोग्राम और अधिकतम 150 किलोग्राम की सीमा है. एसी 2-टियर में 50 किलोग्राम मुफ्त और अधिकतम 100 किलोग्राम, एसी 3-टियर या चेयर कार में 40 किलोग्राम मुफ्त तथा अधिकतम भी 40 किलोग्राम,स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम मुफ्त और अधिकतम 80 किलोग्राम और सेकंड क्लास (जनरल) में 35 किलोग्राम मुफ्त और अधिकतम 70 किलोग्राम तक की अनुमति है.
क्या होगा अगर सामान तय सीमा से अधिक हो?
अगल आप निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाते हुए पकड़े जाते हैं, तो रेलवे आपसे भारी जुर्माना वसूल सकता है. सीमा से अधिक सामान होने पर आपसे 1.5 गुना अधिक शुल्क लिया जा सकता है. आपका सामान बहुत भारी या बड़ा है, तो लगेज वैन में बुक करना अनिवार्य है. इसके लिए आपको स्टेशन के पार्सल ऑफिस में जाकर बुकिंग करानी होगी. सूटकेस का आकार 100 सेमी x 60 सेमी x 25 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: RAC Update: एंड मोमेंट की अफरा-तफरी से राहत, अब 10 घंटे पहले चेक कर पाएंगे वेटिंग-आरएसी का स्टेटस
इन चीजों को ले जाना है सख्त मना
सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कुछ चीजों को ट्रेन में ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. यदि आप इनमें से कुछ भी साथ रखते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. पटाखे, बारूद, केरोसिन, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, एसिड से साथ मरे हुए जानवर, या कच्चा मांस ट्रेन में ले जाना सख्त मना है.
