Vistaar NEWS

रेलवे ने बंद की 20 साल की परंपरा, अब रिटायर होने पर नहीं मिलेगा चांदी का सिक्का

railway_silver_coin

चांदी का सिक्क

Railway Employee New Rule: रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए 20 साल से चली आ रही परंपरा को खत्म कर दिया है. अब रिटायर होने वाले रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को गोल्ड प्लेटेड चांदी का सिक्का नहीं दिया जाएगा. अब तक रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को रिटायर होने पर 20 ग्राम का सोने की परत चढ़ा हुआ चांदी का सिक्का याद के तौर पर दिया जात था. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस संबंध मे आदेश जारी किया गया है. इस परंपरा को बंद करने के पीछे चांदी की कीमत में भारी बढ़ातरी और भ्रष्टाचार कारण बताया जा रहा है.

कब शुरू हुई थी परंपरा?

क्यों लिया गया यह फैसला?

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स को राहत! इस फीचर को ऑन करते ही हैकर्स से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे करें एक्टिव

इस फैसले को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू कर दिया गया है. इस संबंध में बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक रेनू शर्मा ने आदेश जारी किया है. साथ ही पुराने सभी आदेश को निरस्त कर दिया है. बता दें कि अब तक इस फैसले को लेकर कोई खास वजह नहीं बताई है.

Exit mobile version