Vande Bharat: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह स्पष्ट किया है कि वंदे भारत ट्रेनें बुलेट ट्रेन के मार्गों पर नहीं चलेंगी. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड बुलेट ट्रेन से कम है इसलिए इन्हें उच्च गति के लिए बने विशेष रूट्स पर नहीं दौड़ाया जाएगा. यह बयान भारतीय रेलवे के भविष्य में होने वाले उच्च गति परियोजनाओं के संदर्भ में दिया गया.
508 किमी लंबे कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेनें नहीं चलेंगी
दरअसल, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मुंबई के ठाणे में बुलेट ट्रेन परियोजना के 21 किलोमीटर लंबे सुरंग खंड के एक हिस्से की सफलता का जश्न मनाने पहुंचे थे. तभी उन्होंने ठाणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन और बुलेट ट्रेनों की तकनीकी पूरी तरह अलग है. उन्होंने बताया कि 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेनें नहीं चलेंगी.
खबरों को खारिज कर दिया गया
आगे अश्वनी वैष्णव ने बताया कि बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनें दो अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर काम करती हैं. इससे उन खबरों को खारिज कर दिया गया, जिनमें कहा जा रहा था कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की ओर से तैयार की जा रही हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन को इस रूट पर चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने किया 4 वंदे भारत ट्रनों के समय में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल
रेल मंत्रालय ने BEML को काम सौंपा था
सितंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने BEML को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन डिजाइन और निर्माण करने का काम सौंपा था. कई एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे थे कि मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर इस ट्रेन के लिए उपयुक्त होगा. यह कॉरिडोर भारत का एकमात्र हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है.
