Vistaar NEWS

Train Fair Hike: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…आज से महंगा हुआ ट्रेनों का सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया

Railway ticket price increase

ट्रेन (फाइल फोटो)

Railway Fare Hike India: रेलवे ने आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर से किराया बढ़ा दिया है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब आपके ऊपर थोड़ा सा भार बढ़ सकता है. रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को किराया बढ़ाने के फैसले की घोषणा की थी. अब अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें, यह साल 2025 में दूसरी बार है जब रेल मंत्रालय ने किराया पर संसोधन किया है. इससे पहले जुलाई में किराए में बढ़ोत्तरी की गई थी. यहां जानें नई व्यवस्था के तहत कितना बढ़ेगा किराया?

रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत सामान्य श्रेणी में 215 किमी. तक की यात्रा में किराए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी 215 किलो मीटर तक के लिए किराया सेम ही रहेगा, इस पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. यह किराया 216 किमी. से ज्यादा की यात्रा पर बढ़ेगा. जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी. और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किमी. किराया बढ़ाया गया है. बढ़े हुए किराए को लेकर रेल मंत्रालय ने बताया कि किराया बढ़ाने का मकसद रेलवे के संचालन खर्च और यात्रियों की वहन क्षमता के बीच संतुलन बनाना है.

कितना बढ़ेगा किराया

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ऐसे यात्री जो प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे लोगों पर बोझ न बढ़े, इसके लिए सीजन टिकट और उपनगरीय सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 215 किमी. तक सफर करने वालों को राहत दी गई है. साधारण नान-एसी ट्रेनों में दूसरे दर्जे के लिए 216 किमी से 750 किमी. की दूरी तक 5 रुपए तो वहीं 751 से लेकर 1250 किमी. तक सफर के लिए अब 10 रुपए और 1251 से 1750 किमी. तक के लिए 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. जबकि, 1751 से लेकर 2250 किमी. की यात्रा के लिए 20 रुपए किराया बढ़ाया गया है.

ये भी पढेंः अमेरिका की नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले- मरे हुए आतंकियों को भी Merry Christmas

इन कोच में चुकाने होंगे 2 पैसे प्रति किमी. अतिरिक्त

रेलवे ने स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले नॉन-सबअर्बन यात्रा के लिए 1 पैसा प्रति किमी. की दर से किराया बढ़ाया है. इसके अलावा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर, एसी-2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास के यात्रियों को अब 2 पैसे प्रति किमी. ज्यादा चुकाने होंगे. यानी कि अब अगर 250 किमी. की यात्रा करत हैं तो आपको 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. इसमें सबसे खास बात यह है कि अगर आपने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक किया है तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यात्रा भले ही बाद की हो.

Exit mobile version