Vistaar NEWS

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन, रेलवे का बड़ा फैसला, जानें क्या बदल जाएगा

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वाले करोड़ों भारतीयों के लिए एक बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. सरकार ने तत्काल टिकटों के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन की घोषणा की है, जिससे अब यात्रियों को कंफर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. अक्सर यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए एजेंटों या दलालों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी.

क्या हैं ये बड़े बदलाव?

सरकार द्वारा किए गए इन नए बदलावों का मुख्य उद्देश्य तत्काल टिकट प्रणाली को अधिक पारदर्शी और यात्री-अनुकूल बनाना है. अब तत्काल कोटा के तहत अधिक सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे ने अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन को शुरु करने का फैसला किया है. जो यात्रियों के लिए बड़ा फायदेमंद होगा.

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा ताकि एक साथ अधिक संख्या में यात्री टिकट बुक कर सकें. तत्काल टिकट रद्द करने पर मिलने वाले रिफंड नियमों में भी कुछ संशोधन किए जा सकते हैं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सके. हालांकि, इस पर अभी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है.

यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

इन बदलावों से सीधा फायदा आम ट्रेन यात्रियों को होगा. अधिक सीटों और दलालों पर नकेल कसने से अब यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. अब यात्रियों को एजेंटों के पास जाने या अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

यह भी पढ़ें: अब टिकट बुकिंग के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं, IRCTC का AI चैटबॉट AskDISHA 2.0 लाया नया फीचर

अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि उन्हें अब टिकट मिलने की चिंता कम होगी. सरकार का यह कदम निश्चित रूप से ट्रेन यात्रियों के लिए एक स्वागत योग्य घोषणा है. उम्मीद है कि इन बदलावों से तत्काल टिकट प्रणाली अधिक सुचारू और निष्पक्ष बनेगी.

Exit mobile version