RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन में बढ़ती धोखाधड़ी और साइबर हमलों से निपटने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने मौजूदा डोमेन को नए और सुरक्षित डोमेन ‘.bank.in’ पर ट्रांसफर करना शुरू करें. इसके लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है.
क्यों लिया गया यह फैसला?
आरबीआई ने कहा कि यह कदम डिजिटल फ्रॉड और फिशिंग जैसे साइबर खतरों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए एक विशेष इंटरनेट डोमेन ‘.bank.in’ लॉन्च किया गया है. इस नए डोमेन की निगरानी और रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी बैंकिंग टेक्नोलॉजी में IDRBT को सौंपी गई है. यह संस्थान बैंकों को डोमेन शिफ्ट करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन भी देगा.
आवेदन की प्रक्रिया
बैंक sahyog@idrbt.ac.in ईमेल पते पर संपर्क करके ‘.bank.in’ डोमेन के लिए आवेदन कर सकते हैं. IDRBT इस प्रक्रिया में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा और सुनिश्चित करेगा कि सभी बैंक सुरक्षित रूप से इस डोमेन पर शिफ्ट हो सकें.
यह भी पढ़ें: आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया एक्सपायर? इन स्टेप्स के जरिये करें पता
