Vistaar NEWS

जनधन अकाउंट होल्डर्स को करानी होगी Re-KYC, वरना फ्रीज हो जाएगा अकाउंट, इन स्टेप्स से घर बैठे पूरा करें प्रोसेस

Jan Dhan Account

जनधन योजना

Jan Dhan Account: अगर आपका आकाउंट भी जनधन योजना के तहत है, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. सरकार ने जनधन अकाउंट होल्डर्स के लिए Re-KYC को जरूरी कर दिया है. इसका मतलब है कि आपको अपने बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज़ों को फिर से अपडेट कराना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है और आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

Re-KYC क्या है?

KYC का मतलब है ‘अपने ग्राहक को जानें’. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और पते की जानकारी को सत्यापित करता है. समय-समय पर इस जानकारी को फिर से सत्यापित करने की प्रक्रिया को ही Re-KYC कहा जाता है. यह प्रक्रिया मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद करती है.

Re-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

Re-KYC के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. ये दस्तावेज आपकी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम करते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान के लिए) और बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड या बैंक पासबुक (पते के लिए) जरूरी दस्तावेज हैं.

यह भी पढ़ें: CERT-IN Alert: iPhone, Mac, Apple Watch यूजर्स हो जाएं सावधान! हैकर्स की नजर में है आपका डिवाइस

ऑनलाइन Re-KYC कैसे करें?

आजकल, लगभग सभी बैंकों में ऑनलाइन Re-KYC की सुविधा मिल रही है. ऑनलाइन Re-KYC की प्रोसेस आसान है और आप इसे घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Re-KYC कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपनी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर अकाउंट नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  2. वेबसाइट या ऐप पर ‘प्रोफाइल’, ‘सेटिंग्स’ या ‘KYC/Re-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको अपने स्कैन किए हुए दस्तावेज जो Re-KYC के लिए जरूरी है, अपलोड करने होंगे.
  4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Exit mobile version