Vistaar NEWS

EPFO UAN Recovery: भूल गए हैं अपना यूएएन नंबर? जानिए रिकवर करने का आसान तरीका

EPFO

UAN नंबर कैसे रिकवर करें

How to Recover UAN: हर महीने PF कटने वाले कर्मचारियों के लिए UAN नंबर जानना बेहद जरूरी होता है. यह 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर EPFO हर PF अकाउंट धारक को देता है, जो कई सेवाओं के लिए जरूरी होता है. चाहे आप अपना EPF बैलेंस चेक करना चाहें या अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना चाहें, UAN होना बहुत जरूरी है. अगर आपका UAN भूल गया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. इसे आसानी से फिर से रिकवर किया जा सकता है.

क्या UAN के बिना PF अकाउंट कर पाएंगे एक्सेस ?

12 अंकों का UAN हर EPFO मेंबर के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप अपना PF अकाउंट नहीं खोल या इस्तेमाल कर सकते हैं. मान लीजिए आपको अपने PF अकाउंट से जुड़ा कोई काम करना है, लेकिन आपको अपना UAN याद नहीं है या आप भूल गए हैं, तो बिना UAN के यह काम पूरा नहीं हो पाएगा.

कैसे करें UAN नंबर रिकवर ?

ये भी पढ़ें- इन लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है क्रेडिट कार्ड, लापरवाही पड़ सकती है महंगी

क्या SMS से भी प्राप्त कर सकते हैं UAN नंबर?

इसके अलावा, आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी आसानी से UAN नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर ‘7738299899’ पर एसएमएस send कर करना होगा. कुछ ही समय बाद आपके फोन में एक SMS रिसीव होगा, जिसमें आपका UAN नंबर दिया होगा.

Exit mobile version