Vistaar NEWS

Rule Changes from 1 Oct: रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक… 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम

Rule Changes from 1 Oct

1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम

Rule Changes from 1 Oct: हर महीने की शुरुआत में कुछ नियम बदल जाते हैं, तो आमजन की जीवन पर सीछा असर डालते हैं. अब 1 अक्टूबर 2025 से कई बड़े नियम बदलने वाले हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ सकता है. इनमें एलपीजी की कीमतें, ऑनलाइन गेंमिंग, एनपीएस से जुड़े नियम शामिल हैं.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख की को एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेता है. अब 1 अक्टूबर को भी रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है. यह बदलाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और सरकारी सब्सिडी पर निर्भर करता है, जिसका सीधा असर आपके मासिक बजट पर पड़ सकता है.

रेलवे टिकट बुकिंग नियम

1 अक्तूबर से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव होगा. जनरल रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट तक, केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरीफाइड होगा. बिना आधार वेरिफाई कराए टिकच बुक नहीं होंगे. यह नियम टिकट दलाली और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए लागू किया जा रहा है.

UPI ट्रांजैक्शन नियम

UPI का एक फीचर, ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ (Collect Request) या ‘पुल ट्रांजेक्शन’ सुविधा, बंद की जा सकती है. यह वह सुविधा है जिसके तहत आप किसी और से पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांग सकते थे. यह कदम ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग से बचने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि UPI ट्रांजैक्शन और सुरक्षित बन सकें.

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS में कई बड़े सुधार किए हैं. इनमें से एक है ‘मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क’, जिसके तहत गैर-सरकारी कर्मचारी, कॉर्पोरेट पेशेवर और गिग वर्कर्स अब एक ही पैन नंबर के जरिए कई स्कीमों में निवेश कर सकेंगे. निवेशकों को ज्यादा जोखिम लेने पर 100% इक्विटी (Equity) में निवेश करने का विकल्प भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: NPS New Rules: 1 अक्टूबर से नेशनल पेंशन सिस्‍टम में होंगे कई बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

ऑनलाइन गेमिंग नियम

ऑनलाइन गेमिंग पर कड़े नियम लागू किए जा रहे हैं. नए कानून के तहत, ऑनलाइन मनी गेम्स (Online Money Games) पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उनका प्रचार, प्रसार और वित्तीय लेनदेन अवैध होगा. इसका उद्देश्य धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से खिलाड़ियों को बचाना और गेमिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है.

Exit mobile version