Vistaar NEWS

1st September Rule Change: क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक…1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आम-जन पर क्या होगा असर

1st September Rule Change

1 सितंबर से बदलेंगे ये नियम

1st September Rule Change:  हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों बदलाव होते हैं, जो आम जन की जीवन पर असर डालते हैं. अगले महीने की पहली तारीख 1 सितंबर से भी ऐसे कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें एलपीजी-सीएनजी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों या फिर किसी योजना से जुड़े बदलाव शामिल हैं. ये बदलाव न केवल आपके घर के बजट को प्रभावित करेंगे, बल्कि आपकी जेब पर भी सीधा असर डालेंगे. आइए जानते हैं क्या हैं ये 5 बड़े बदलाव और कैसे ये आपकी जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं.

LPG सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की तरह 1 सितंबर को भी ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी करेंगी. इस बार भी पिछले बार की तरह एलपीजी के दामों में कमी देखने को मिल सकते हैं. अगर दाम बढ़ते हैं तो रसोई का बजट बिगड़ सकता है, वहीं दाम घटने पर ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल सकती है. इसलिए सभी की नजरें इस बार भी LPG रेट्स पर टिकी होंगी.

ATM से कैश निकालना होगा महंगा

सितंबर से कई बैंकों ने एटीएम ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर अब अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा. बैंकिंग सेक्टर का फोकस डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने पर है. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि जरूरत के अलावा बार-बार कैश न निकालें.

FD की ब्याज दरों में बदलाव

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वालों के लिए भी सितंबर से बड़ा बदलाव आ सकता है. फिलहाल ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% तक का ब्याज दे रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में दरें घट सकती हैं. ऐसे में जो लोग FD कराने की सोच रहे हैं, उनके लिए अभी निवेश करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

अब सिल्वर पर भी होगी हॉलमार्किंग अनिवार्य

अब तक केवल सोने पर हॉलमार्किंग जरूरी थी, लेकिन 1 सितंबर से यह नियम चांदी पर भी लागू हो जाएगा. यानी बाजार से मिलने वाली हर सिल्वर ज्वेलरी या सामान तय मानकों और शुद्धता के साथ मिलेगा. इससे ग्राहकों को नकली या कम शुद्धता वाली चांदी से धोखा खाने से बचाव होगा. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से चांदी की कीमतों पर असर पड़ सकता है. ऐसे में निवेश करने से पहले नई कीमतों पर नज़र रखना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें: ITR Filing: आईटीआर भरते समय ना करें यह गलती, नहीं तो रुक जाएगा रिफंड

SBI कार्डधारकों पर बढ़ेंगे चार्जेज

1 सितंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ऑटो-डेबिट फेल होने पर अब 2% पेनल्टी लगेगी. इसके साथ ही इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन और फ्यूल परचेज पर भी ज्यादा चार्ज देना होगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की वैल्यू भी कम हो सकती है. यानी अब कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा, वरना खर्चा और बढ़ सकता है.

Exit mobile version