Vistaar NEWS

धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, जानिए कीमत

Samsung Galaxy Z Tri Fold Phone

जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z Tri Fold स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Z Tri Fold: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कुछ दिनों तक रुक जाइए. क्योंकि बहुत जल्द सैमसंग का पहला Tri Fold (ट्राई-फोल्ड) स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है. इसकी खासियत और AI फीचर्स दूसरे स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा अच्छा है. कंपनी ने दक्षिण कोरिया में इसे पहले ही टीज कर दिया है और अब अमेरिका में इसके फर्मवेयर की टेस्टिंग की जा रही है.

बहुत जल्द लॉन्च होगा Galaxy Z Tri Fold फोन

जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द Samsung Galaxy Z Tri Fold स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. अमेरिका में इस फोन की अनलॉक्ड फर्मवेयर टेस्टिंग हो रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन अमेरिका में भी लॉन्च होगा. इसके अलावा कमपनी साउथ कोरिया, चीन, सिंगापुर, ताइवान और यूएई जैसे देशों में भी लॉन्च करेगी.

Galaxy Z Tri Fold फोन के धमाकेदार फीचर्स

Samsung Galaxy Z TriFold के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलने वाली है. पूरी अनफोल्ड होने पर यह 10 इंच तक चौड़ी हो जाएगी, जिसे चलाने में टैबलेट जैसा फील होगा और इसे आप गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 16GB RAM और 256GB-1TB का दमदार स्टोरेज देखने को मिल सकता है. यह ट्राई-फोल्ड फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8.0 पर रन करेगा.

वहीं यह तीन भागों में खुलेगा जिसमें दो हिंज होगा. पूरी तरह से खुलने पर यह 4.2mm मोटा होगा, लेकिन जब इसे मोड़ा जाएगा तो यह लगभग 14mm मोटा हो जाएगा.

बैटरी और कैमरा

Galaxy Z TriFold में 5,437mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह Galaxy Z Fold 7 की 4,400mAh वाली बैटरी की तुलना में बड़ा होगा. इसके अलावा यह फोन 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा. फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप के दो बाकी लेंस 12MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर होंगे. इसके फ्रंट में 10-10MP के दो सेंसर होंगे.

ये भी पढ़ें-अब बिना नंबर सेव किए किसी को भी भेज पाएंगे WhatsApp पर मैसेज, फॉलो करें ये आसान ट्रिक

इस दिन लॉन्च हो सकता है Galaxy Z Tri Fold

ग्राहक इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है.अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन अगले महीने 5 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार,सैमसंग इस फोन को 20,000 से 30,000 यूनिट्स ही बेचने का प्लान बना रही है.ऑफिसियल तौर पर इसकी कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह लगभग 2.60 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा.

Exit mobile version