Samsung: बुधवार को आयोजित हुए Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 में सैमसंग ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 5G को लॉन्च किया. यह इवेंट सैमसंग के फैंस के लिए कई सरप्राइज लेकर आया. कंपनी ने न केवल नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की, बल्कि लेटेस्ट One UI 7 को भी पेश किया, जिसे गूगल जेमिनी के साथ इंटीग्रेट किया गया है.
S25 सीरीज के मॉडल्स और कीमत
सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज में Samsung Galaxy S25 5G, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को शामिल किया है. S25 में तीन वेरिएंट (12GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB) मिलेंगे. इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब ₹69,100) है.
Galaxy S25+ में दो वेरिएंट (12GB+256GB, 12GB+512GB) होंगे. इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब ₹86,400) है. Galaxy S25 Ultra में तीन वेरिएंट (12GB+256GB, 12GB+512GB, 12GB+1TB) उपलब्ध होंगे. इसकी शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर (करीब ₹1,12,300) है.
गैलेक्सी S25 सीरीज के शानदार फीचर्स
गैलेक्सी S25 सीरीज में एक नया AI-पावर्ड लाइव वीडियो फीचर दिया गया है, जो आपके व्यवहार और कार्यों के आधार पर सुझाव देगा. यह फीचर यूजर्स को स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करेगा. सैमसंग ने डेटा सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देते हुए एक नया पर्सनल इंजन पेश किया है. यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का मिक्स वर्जन है, जो डेटा को डिवाइस पर ही सिक्योर रखेगा.
नई सीरीज में Now Bar फीचर जोड़ा गया है, जो काफी हद तक iPhone के Dynamic Island फीचर जैसा है. इसके जरिए यूजर्स को रीयल-टाइम जानकारी मिलेगी. सैमसंग ने अपने सर्कल टू सर्च फीचर को और भी पावरफुल बना दिया है. यह अब फोन नंबर, URL और म्यूजिक को पहचानने में सक्षम है. यहां तक कि अगर आप किसी वीडियो में सर्कल बनाते हैं, तो यह गाने को भी पहचान लेगा.
यह भी पढ़ें: अब स्कैम कॉल्स पर लगेगी लगाम, बैंक के नाम पर फ्रॉड की पहचान के लिए RBI ने किए खास इंतजाम
One UI 7 को सैमसंग ने गूगल जेमिनी के साथ इंटीग्रेट किया है, जिसमें कस्टमाइजेबल ऑप्शन दिए गए हैं. यह इंटरफेस गैलेक्सी S25 सीरीज में प्री-लोडेड मिलेगा. सैमसंग की नई सीरीज का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Apple iPhone 16 Series और Google Pixel 9 Series से होगा. फीचर्स और कीमत के मामले में Galaxy S25 सीरीज काफी आकर्षक नजर आ रही है.
