Vistaar NEWS

Sanchar Saathi App: अब हर नए स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप होगा प्री-इंस्टॉल, जानें साइबर फ्रॉड पर ये कैसे लगाएगा लगाम

Sanchar Saathi app features and fraud protection guide on old and new phones

Sanchar Saathi App

Sanchar Saathi App: भारत सरकार के DoT ने देश के नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इससे मोबाइल फोन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर भी रोक लगेगी. DoT ने सभी मोबाइल फोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि ‘संचार साथी’ ऐप को सभी नए स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल करना जरूरी है. यह कदम देश में साइबर क्राइम को रोकने और यूजर्स को नकली या चोरी के हैंडसेट से बचाने का प्रयासों का हिस्सा है.

साइबर फ्रॉड पर ये कैसे लगाएगा लगाम

बताया जा रहा है कि इस ऐप के जरिए डिजिटल इकोसिस्टम में सुरक्षा बढ़ेगी. इसके जरिए यूजर्स अपने मोबाइल के IMEI नंबर की जांच कर सकते हैं, जिससे नकली या छेड़छाड़ किए गए IMEI की पहचान हो जाएगी. ऐप के जरिए यूजर्स चोरी या गुम हुए फोन की रिपोर्ट तुरंत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद उस फोन को ब्लॉक किया जा सकता है, जिससे उसका दुरुपयोग रोका जा सके. यह कदम साइबर फ्रॉड को रोकने, फर्जी सिम को रोकने और टेलीकॉम साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जरूरी माना जा रहा है.

क्या है नई गाइडलाइन?

DoT के नई गाइडलाइन के तहत भारत में बनने वाले या इम्पोर्ट होने वाले सभी नए स्मार्टफोन में ‘संचार साथी’ ऐप को पहले से इंस्टॉल करना होगा. यह ऐप फोन के शुरुआती सेटअप में दिखना और काम करना चाहिए. यूजर्स इस ऐप को बंद और फीचर्स को लिमिट नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: SIR Form Online: घर बैठे ऑनलाइन SIR फॉर्म कैसे भरें? इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानिए पूरा प्रोसेस

ऐप में ऑटोमैटिक अपडेट की सुविधा होनी चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे अन्य मोबाइल ऐप्स में होती है. सभी कंपनियों को 90 दिनों के भीतर इन गाइडलाइन्स को लागू करना होगा और 120 दिनों के अंदर दूरसंचार विभाग को अनुपालन रिपोर्ट जमा करनी होगी. इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन्स में अपडेट के जरिए इसे इंस्टॉल किया जाएगा.

Exit mobile version