Vistaar NEWS

500% टैरिफ की धमकी के बाद लाल हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 780 अंक तो निफ्टी-50 में आई इतनी गिरावट

Share Market News trump Tariffs

शेयर बाजार में चौथे दिन भारी गिरावट

Share Market News: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है. निवेशक परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बाजार संभलने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में करीब 800 अंक की गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं निफ्टी 50 में भी 250 अंक से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा सभी शेयरों में ज्यादातर गिरावट ही जारी रही. तेल और मेटल कंपनियों में इसका ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. इन कंपनियों के ज्यादातर शेयरों पर 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट की मानें तो इस गिरावट के पीछे की वजह अमेरिका मानी जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. अमेरिका में एक नया बिल भी पेश किया जा रहा है. अगर यह बिल लागू हो गया तो भारत पर करीब 500 प्रतिशत की टैरिफ लगाई जाएगी. इसका सबसे ज्यादा असर भारत और चीन के अलावा ब्राजील पर देखने को मिलेगा. नए बिल को मंजूरी मिलने के बाद उन देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाएंगे, जो रूस से तेल, गैस या अन्य ऊर्जा खरीदते हैं. हालांकि माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप बिल लाकर रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना चाहते हैं.

अमेरिका की बिल को लेकर निवेशकों की बढ़ी चिंता

अमेरिका की इस बिल के पेश करने को लेकर जब से खबर आई है, तब से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि भारत, रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीददार है. निवेशकों के अंदर एक डर है कि कहीं टैरिफ का असर शेयर बाजार पर ना पड़े. इसलिए बाजार में ज्यादातर बिकवाली जारी है. हालांकि यह सिर्फ भारत के ही बाजार तक सीमित नहीं है बल्कि यह ग्लोबल चुनौती बनी हुई है. जापान और हांगकांग के भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेशी क्रिकेटर पर बयान देकर बुरे फंसे केसी त्यागी, JDU आलाकमान ले सकता है सख्त एक्शन

कब उठेगा शेयर बाजार?

पिछले कुछ दिनों से निवेशकों द्वारा शेयर बिकवाली जारी है. निवेशकों ने जनवरी की शुरुआत से ही हजारों करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं. जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार पर काफी दबाव बढ़ा है और निवेशकों का बाजार को लेकर मनोबल कमजोर हुआ है. लेकिन जैसे ही कुछ दिनों बाद भारतीय कंपनियां अपना तिमाही नतीजा पेश करेंगी. एक बार फिर बाजार का माहौल बदलेगा. इस दौरान तेजी देखी जा सकती है.

Exit mobile version