Vistaar NEWS

Silver Rate Today: चांदी की ‘आंधी’, 4 लाख रुपए पार पहुंची कीमत, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Silver rate today

चांदी 4 लाख रुपए पार...

Silver Rate Today: चांदी आज गुरुवार को अपने ऑल टाइम हाई को पार कर गई है. चांदी और सोना में पिछले कई महीनों से रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है. गुरुवार, 29 जनवरी को चांदी 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है. चांदी का रेट 4,25,000 के आसपास है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि चांदी की कीमत आने वाले समय में और अधिक बढ़ सकती है. चांदी को बढ़ने की कई वजह सामने आ रही है. यहां जानें चांदी की कीमत इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है?

एक ओर जहां भारतीय शेयर बाजार गिरावट में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सोने-चांदी में तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) में चांदी की कीमत एक ही दिन में करीब 20 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ी है. निवेशकों में मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अभी निवेश करना सुरक्षित है या इंतजार करें. चांदी और सोना की बढ़ती कीमतों को लेकर कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी और कीमत बढ़ेगी तो वहीं कुछ का कहना है कि अभी चांदी-सोना में कुछ गिरावट आएगी.

क्यों बढ़ रहे चांदी के दाम?

ये भी पढ़ेंः Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए, जानें किन लोगों को मिलेगा पैसा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से चांदी-सोने की कीमतें बढ़ी हैं, उसको देखते हुए कुछ एक्सपर्ट का अभी भी मानना है कि कीमतों में उछाल आएगा. लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट अब ये मान रहे हैं कि चांदी-सोना अपने पीक पर है. इसके बाद कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसकी कई वजहें बताई है. जैसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित कर रखा है. एक्सपर्ट का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव की वजहों से अस्थिरता देखने को मिल सकती है. निवेशकों को सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी है. हालांकि यह सिर्फ सामान्य जानकारी है. निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

Exit mobile version