Vistaar NEWS

Silver Rate Today: नए साल पर पहले दिन ही गिरी चांदी की कीमत, जानें ताजा भाव

Silver Rate Today

चांदी (फाइल फोटो)

Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में इन दिनों भारी उतार-चढ़ाव दर्ज की जा रही है. नए साल के पहले दिन भी चांदी में गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों शुक्रवार को चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर रही. इसके बाद अचानक से 21 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जो बहुत बड़ी गिरावट है. आज दिल्ली में चांदी का रेट 2,38,900 रुपए के आसपास बना हुआ है. हालांकि, शहर के हिसाब से कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है.

आज गुरुवार को चांदी में करीब 2500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2025 की शाम चांदी में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी. यहां पर बताई गई कीमत केवल चांदी की होती है. जेबर की कीमत अलग हो सकती है क्योंकि उसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी भी जोड़ा जाता है. इसलिए जब चांदी खरीदने जाते हैं तो मार्केट रेट से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.

चांदी में क्यों आया उछाल?

पिछले कुछ दिनों में अचानक से चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली. इसके पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे बड़ी वजह इंडस्ट्रियल डिमांड मानी जा रही है, क्योंकि सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीककल्स और नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी इंडस्ट्री में चांदी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः नए साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत, 111 रुपए हुआ महंगा

इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है, जिसकी वजह से कमोडिटी मार्केट को सपोर्ट मिला है. इस दौरान निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ा है. अगर रिटर्न की बात करें तो चांदी ने पिछले एक साल के अंदर सोना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. चांदी 160 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया.

अचानक से क्यों गिरी थी कीमत?

सोमवार को चांदी में बंपर बढ़ोत्तरी देखी गई थी. इस दिन चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी लेकिन अचानक से बिकवाली हावी हो गई. एक्सपर्ट की माने तो ट्रेडरों ने जबरदस्त तेजी देखी तो मुनाफा को सुरक्षित करना बेहतर समझा. जिसके बाद ओवरबॉट की स्थिति पैदा हो गई और चांदी में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Exit mobile version