Vistaar NEWS

Tata Sierra 2025 Launch Today: न्यू जनरेशन की टाटा सिएरा हुई लॉन्च, दमदार डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ हुई वापसी

Tata Sierra 2025

टाटा सिएरा

Tata Sierra 2025 Launch Today: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सिएरा आज लॉन्च हो गई है. सिएरा की वापसी नए और मॉर्डन अवतार में हो रही है. 90 के दशक की यह कार अब पूरी तरह से नए डिजाइन, फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में लौट रही है. इसे नई टेक्नोलॉजी और लग्जरी से लैस किया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलने वाले हैं.

क्लासिक डीएनए के साथ मॉडर्न डिज़ाइन

नई Tata Sierra 5-डोर मॉडल में पेश की गई है. इसके डिज़ाइन में पुरानी सिएरा की झलक मिलती है, खासकर इसका बॉक्सी और दमदार लुक, और पीछे की तरफ मशहूर अल्पाइन विंडो-स्टाइलिंग वाला ब्लैक-आउट सी-पिलर. लेकिन इस क्लासिक लुक को मॉडर्न टच दिया गया है.

इसमें कनेक्टेड LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, फ्लश डोर हैंडल और 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं. केबिन को ‘लाइफ स्पेस’ थीम पर डिज़ाइन किया गया है, जो घर जैसा आराम देने का वादा करता है. डुअल-टोन केबिन, सॉफ्ट-टच मटेरियल और एंबिएंट लाइटिंग इसे प्रीमियम फील देती है.

यह भी पढ़ें: MP Ration Card: मध्य प्रदेश में नया राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान, ऑनलाइन आवेदन से पहले ये दस्तावेज जरूरी

कितनी होगी कीमत?

Tata Sierra को कुल 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगी, जिनमें Bengal Rouge, Coorg Clouds, Munnar Mist, Pristine White, Pure Grey और Andaman Adventure शामिल हैं. इसे ₹13 लाख से ₹18 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसकी मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, और Maruti Grand Vitara जैसी कारों से सीधे भिड़ेगी.

Exit mobile version