Vistaar NEWS

मुंबई के बाद दिल्ली में भी खुला टेस्ला का शोरूम, जानें क्या है इसमें खास

Tesla

टेस्ला

Tesla: टेस्ला ने भारत में अपना दूसरा कदम बढ़ा दिया है. मुंबई के बाद अब नई दिल्ली में भी टेस्ला के दूसरे शोरूम की शुरुआत हो गई है. यह दूसरा शोरूम दिल्ली के एरोसिटी के वर्ल्डमार्क-3 परिसर में खोला गया है. इससे पहले टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम भी खोल था. जो मस्क के भारतीय बाजार में भरोसे को दिखाता है.

दिल्ली में शोरूम को टेस्ला का स्ट्रैटेजिक फैसला माना जा रहा है. यह शोरूम 8,200 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है, जिसे नौ साल की लीज़ पर लिया गया है. दिल्ली के इस शोरूम का मासिक किराया लगभग ₹17.22 लाख है, जिसनें हर तीन साल में 15% बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

टेस्ला मॉडल Y की लगी प्रदर्शनी

दिल्ली के शोरूम में आज टेस्ला मॉडल Y प्रदर्शनी लगाई गई. यहां Model Y को दो वैरिएंट्स — RWD (500 किमी रेंज) और Long-Range RWD (622 किमी रेंज) — में देखा और बुक किया जा सकता है. दोनों का टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा, और सुपरचार्जिंग से 15 मिनट में 267 किमी रेंज मिल सकती है. इसके साथ ही 6 लाख अलग से देकर टेस्ला का सेल्फ ड्राइविंग फिचर भी लिया जा सकता है.

टेस्ट-ड्राइव और डिलीवरी सेवाएं

ग्राहकों को खरीददारी सुविधा के साथ टेस्ट-ड्राइव और डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी. ग्राहकों को RWD वैरिएंट की डिलीवरी Q3 2025 तक मिल जाएगी, जबकि Long-Range मॉडल Q4 2025 से शुरू होगी. कंपनी इंडिया में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है. दिल्ली में इसके साथ-साथ मुंबई और बेंगलुरु में भी सुपरचार्जर नेटवर्क लगेंगे.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: विधानसभा में विधायक अभय सिंह ने AI को बताया ‘ठग’, पूछे ऐसे सवाल, वायरल हुआ बयान

Exit mobile version