Vistaar NEWS

एक फरवरी से आम आदमी की जेब पर क्या पड़ेगा असर? LPG सिलेंडर से लेकर FASTag तक…बदल जाएंगे नियम

Your pocket may be affected due to the new rules from February 1.

एक फरवरी से नए नियमों के कारण आपकी जेब पर पड़ असर पड़ सकता है.

February Rule Change: आज जनवरी महीने का आखिरी दिन है. एक फरवरी को यूनियन बजट पेश होने वाला है. बजट में कई घोषणाओं और बदलावों के बाद बदलाव होने वाले हैं. इसके साथ ही एक फरवरी से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों में ईंधन से लेकर फास्टैग (FASTag) की कीमतें शामिल हैं.

एक फरवरी से क्या बदलने वाला है?

बजट आने के साथ ही एक फरवरी को कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों के कारण जिन चीजों की कीमतों में कमी या बढ़ोत्तरी हो सकती है, वो नीचे दी गई हैं.

LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी या मिलेगी राहत ?

एक फरवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सिलेंडर के रेट में बदलाव हो सकता है. हालांकि रेट कम हो गया या फिर एलपीजी के सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी.

सिगरेट की कीमतों में होगा इजाफा

एक फरवरी से सिगरेट और पान मसाले की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है. सिगरेट और पान मसाले पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जा सकता है. एक फरवरी से केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम (Central Excise Act) में संशोधन होगा. इसके कारण सिगरेट की लंबाई के आधार पर प्रति सिगरेट पर 2 रुपये 5 पैसे से 8 रुपये 50 पैसे तक उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा.

FASTag यूजर्स के लिए बड़े बदलाव

एक फरवरी से FASTag यूजर्स के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं. FASTag एक्टिव होने के बाद किसी तरह का अलग से कोई केवाईसी नहीं होगा. अब बैंक ही टैग जारी करने से पहले वाहन की पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे. ऐसे में केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में संशोधन होने से यूजर्स को कुछ राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं: Budget 2026: यूनियन बजट का लाइव भाषण कैसे सुनें, यहां मिलेगी सारी जानकारी, इस तरह देखें Live Telecast

Exit mobile version