Pension Schemes: रिटायरमेंट के बाद हर कोई ये सोटता है कि उसे नियमित आय का एक सुरक्षित स्रोत मिले, जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रहे. भारत में कई सरकारी और प्राइवेट योजनाएं उपलब्ध हैं, जो लोगों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं. EPFO, अटल पेंशन योजना, नेशनल पेंशन सिस्टम, सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जैसी योजनाएं फायदेमंद हो सकती हैं. इस लेख में हम इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे, ताकि आप अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुन सकें और रिटायरमेंट के बाद भी नियमित आय प्राप्त कर सकें.
इम्प्लॉई पेंशन स्कीम
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए EPFO एक महत्वपूर्ण बचत योजना है. इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों का योगदान शामिल होता है. जमा राशि में से एक हिस्सा रिटायरमेंट फंड और एक हिस्सा EPS में जमा किया जाता है. अगर किसी कर्मचारी ने लगातार 10 सालों तक EPS में पैसा जमा किया है, तो वह रिटायरमेंट के बाद पेंशन पा सकता है.
अटल पेंशन योजना
जो लोग टैक्सपेयर्स नहीं हैं, उनके लिए सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 18 से 40 साल की उम्र के लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस योजना में हर महीने एक अमाउंट जमा करना होता है, जो 60 साल की उम्र तक जारी रहता है. 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती है. पेंशन की राशि हर महीने जमा अमाउंट पर निर्भर करती है.
नेशनल पेंशन सिस्टम
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग नेशनल पेंशन सिस्टम के जरिए भी रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं. यह एक मार्केट-लिंक्ड योजना है, जिसका रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है. लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में NPS औसतन 10% का रिटर्न दे सकता है. इस योजना में 18 से 75 साल की उम्र तक कोई भी भारतीय इन्वेस्ट कर सकता है. रिटायरमेंट के समय 60% राशि निवेशक को एक साथ मिलती है और 40% राशि एन्युटी के रूप में पेंशन देने के लिए सुरक्षित रखी जाती है.
सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान
अगर कोई व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश करता है, तो वह रिटायरमेंट के बाद सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान का लाभ उठा सकता है. इस योजना के तहत निवेशक को म्यूचुअल फंड स्कीम से हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त होती है. SWP के जरिए बुढ़ापे में नियमित आय प्राप्त की जा सकती है. यह उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जिन्होंने SIP या अन्य निवेश माध्यमों के जरिए एक बड़ा फंड जमा किया है.
यह भी पढ़ें: Pension Scheme: बीजेपी शासित इस राज्य में बुजुर्गों को मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, आसान है आवेदन का तरीका
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
अगर आप सरकारी गारंटी वाली योजना में निवेश करना चाहता है, तो वह पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का विकल्प चुन सकता है. इस योजना के तहत सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. यह स्कीम 5 साल की अवधि के लिए होती है. वर्तमान ब्याज दर 7.4% है, जिसके अनुसार जॉइंट अकाउंट से हर महीने 9,250 रुपये तक की नियमित आय प्राप्त की जा सकती है.
